Breaking मैनपुरी

मैनपुरी.सीएससी बेवर पर मुकेंद्र कुमार फार्मासिस्ट जोकि अपनी ड्यूटी पर तैनात ने जानकारी देते हुए बताया कि मोटा रोड निवासी विजेंद्र कुमार यादव आए और उन्होंने घर पर मरीज देखने की बात कही फार्मेसिस्ट मुकेंद ने मना किया और कहा कि हम अभी ड्यूटी पर हैं घर पर नहीं जा सकते इतने में ही मारपीट करने लगे चाकू से सर पर बार कर दिया वहीं पर मौजूद चश्मदीद विपिन कुमार जोकि इसी अस्पताल में धोबी की पोस्ट पर तैनात है उसने जानकारी देते हुए बताया की जब हम अस्पताल में आए तो मुकेश को दो-तीन लोग मारपीट कर रहे थे और एक के हाथ में चाकू था हमने बीच-बचाव किया तब वह लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।