Breaking उत्तर प्रदेश दिल्ली लखनऊ

Health Department : R CUBE ग्रुप के मालिक ने PMO में की अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की शिकायत,कहा है की विद्वेष की भावना से कई ज़िलों में भुगतान रोके हुये हैं

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई है। जिस पर पीएमओ ने मामले की जांच करने का आदेश मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को दिया है।शिकायतकर्ता महेश श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने विद्वेष की भावना से कई जिलों का भुगतान रोका हुआ है। शिकायतकर्ता ने जांच की मांग की थी। पीएमओ ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच करने का आदेश दिया है।