एटा

Etah : जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने की मारपीट

एटा : जनपद एटा के थाना कस्वा जैथरा के गांव बमहोरा में पप्पू पुत्र लालमन एटा के साथ दवंगों के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है जिसमे पप्पू ने बताया की मेरे साथ मारपीट गयी जिसमे अशोक ,आशीष ,पुत्र राम नरेश ने जमीनी बंटवारा को लेकर लात घुसो एव धार धार हथियारों से मारपीट की जिसमे मेरे काफी चोटे आई है जब मई थाना पहुंचा तो मेरी एक भी बात नहीं सुनी गई और मुझे थाने से भगा दिया लेकिन दवंगों से परेशान होने के बाद अपनी गुहार पुलिस अधीक्षक एटा के यहाँ अपनी गुहार लगा रहा है सूत्रों की माने तो अभी तक थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक उसकी कोई बात नहीं सुनी गई बताया जाता है की दवंगों का इतना हौसला बुलंद है की दवंगों के खिलाफ पुलिस ने कोई मुक़दमा नहीं लिखा है