Breaking उत्तर प्रदेश उत्तराखंड केरल खेलजगत गोरखपुर चंडीगढ़ चेन्नई छतीसगढ़ झारखण्ड तमिलनाडू दिल्ली देश – विदेश पश्चिम बंगाल पांडुचेरी भोपाल मध्यप्रदेश महाराष्ट्र राजनीति राजस्थान राज्य लखनऊ शिक्षा स्पोर्ट्स हरियाणा

111 दिनों बाद मिले सबसे कम 34,703 नए मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 प्रतिशत हुआ

डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क भारत
डीएनएम न्यूज़ नेटवर्क  देश प्रदेश

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी समाप्त होने के कगार पर है लेकिन तीसरी लहर की संभावना ने स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के दैनिक मामलों में कमी के बाद से अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो दई है। कुछ राज्यों में अभी भी सख्ती जारी है लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां अनलॉक के तहत स्कूल, जिम, शैक्षणिक संस्थान, शॉपिंग मॉल और बाजार खुलने लगे हैं। 111 दिनों में कोरोना वायरस के 34 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर पांच लाख से कम हो

बीते 24 घंटे में सामने आए 34703 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में 34,703 नए कोविड मामले सामने आए; सक्रिय मामले घटकर पिछले 111 दिनों के न्यूनतम आंकड़े 4,64,357 पर पहुंच गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गई है।

मनाली में 50 फीसदी पर्यटक बुक कर रहे- पर्यटन विभाग

कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। मनाली में हिमाचल प्रदेश सरकार के परिवहन विंग पर्यटन विभाग के सहायक प्रबंधक ने बताया, ”हमने एक जुलाई से दिल्ली से मनाली और मनाली से दिल्ली की सेवाएं शुरू की। हम 50 फीसदी पर्यटक बुक कर रहे हैं।’

गोवा: 50 फीसदी क्षमता के साथ बार और रेस्त्रां खुले

करीब दो महीने बाद गोवा में 50 फीसदी के बाद बार और रेस्त्रां खोले गए। एक रेस्त्रां के मालिक ने बताया कि सरकार ने बार और रेस्त्रां खोलने का फैसला अच्छा है और हम सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन करेंगे। एक टेबल पर दो ही लोग बैठेंगे।

केरल: कोच्चि में धोबी घाट पर काम करने वाले लोगों की बढ़ी मुश्किलें

केरल के कोच्चि शहर में धोबी घाट पर काम करने वाले लोगों को काफी मु्श्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक कर्मचारी ने कहा कि होटल में लोगों की कमी की वजह से हमारे काम पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है, हमें रोजाना काम नहीं मिल रहा है। पिछले 41 सालों में ऐसी स्थिति पहली बार देखी है।

मिजोरम: 24 घंटे में सामने आए 520 नए मामले

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 520 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,854 है जिसमें 3,730 सक्रिय मामले, 18,026 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 98 मौतें शामिल हैं।

कोरोना: 111 दिनों बाद मिले सबसे कम 34,703 नए मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.17 प्रतिशत

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी समाप्त होने के कगार पर है लेकिन तीसरी लहर की संभावना ने स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दूसरी लहर के दौरान वायरस के जिस म्यूटेंट ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी, वो था डेल्टा वैरिएंट। हालांकि अब देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के भी कई मामले सामने आ गए हैं, लेकिन वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं की है कि तीसरी लहर के पीछे डेल्टा प्लस वैरिएंट ही कारण बनेगा। इसके अलावा कोरोना के दैनिक मामलों में कमी के बाद से अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो दई है। कुछ राज्यों में अभी भी सख्ती जारी है लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां अनलॉक के तहत स्कूल, जिम, शैक्षणिक संस्थान, शॉपिंग मॉल और बाजार खुलने लगे हैं। वहीं 21 जून से कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी आ गई है। अब देश में 18+ लोगों को भी वैक्सीन लगने लगी है और अबतक 36 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।