देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी समाप्त होने के कगार पर है लेकिन तीसरी लहर की संभावना ने स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के दैनिक मामलों में कमी के बाद से अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो दई है। कुछ राज्यों में अभी भी सख्ती जारी है लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां अनलॉक के तहत स्कूल, जिम, शैक्षणिक संस्थान, शॉपिंग मॉल और बाजार खुलने लगे हैं। 111 दिनों में कोरोना वायरस के 34 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर पांच लाख से कम हो
बीते 24 घंटे में सामने आए 34703 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में 34,703 नए कोविड मामले सामने आए; सक्रिय मामले घटकर पिछले 111 दिनों के न्यूनतम आंकड़े 4,64,357 पर पहुंच गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गई है।
COVID19 | India reports 34,703 new cases in the last 24 hours; lowest in 111 days. Active cases decline to 4,64,357. The recovery rate rises to 97.17% pic.twitter.com/WRxg5DdrOm
— ANI (@ANI) July 6, 2021
मनाली में 50 फीसदी पर्यटक बुक कर रहे- पर्यटन विभाग
कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। मनाली में हिमाचल प्रदेश सरकार के परिवहन विंग पर्यटन विभाग के सहायक प्रबंधक ने बताया, ”हमने एक जुलाई से दिल्ली से मनाली और मनाली से दिल्ली की सेवाएं शुरू की। हम 50 फीसदी पर्यटक बुक कर रहे हैं।’
हिमाचल प्रदेश: कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं।
मनाली में HP सरकार के परिवहन विंग पर्यटन विभाग के सहायक प्रबंधक ने बताया, ''हमने 1 जुलाई से दिल्ली से मनाली और मनाली से दिल्ली की सेवाएं शुरू की। हम 50% पर्यटक बुक कर रहे हैं।'' pic.twitter.com/PXQUCVol4d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2021
गोवा: 50 फीसदी क्षमता के साथ बार और रेस्त्रां खुले
करीब दो महीने बाद गोवा में 50 फीसदी के बाद बार और रेस्त्रां खोले गए। एक रेस्त्रां के मालिक ने बताया कि सरकार ने बार और रेस्त्रां खोलने का फैसला अच्छा है और हम सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन करेंगे। एक टेबल पर दो ही लोग बैठेंगे।
#COVID19: Bar & restaurants in Goa reopened with 50% seating capacity yesterday after nearly 2 months
"It's a good decision to allow us to operate businesses… We're following all guidelines issued by Govt. Only two people are allowed to sit at a table," a restaurant owner said pic.twitter.com/9q7BQfRJIa
— ANI (@ANI) July 6, 2021
केरल: कोच्चि में धोबी घाट पर काम करने वाले लोगों की बढ़ी मुश्किलें
केरल के कोच्चि शहर में धोबी घाट पर काम करने वाले लोगों को काफी मु्श्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक कर्मचारी ने कहा कि होटल में लोगों की कमी की वजह से हमारे काम पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है, हमें रोजाना काम नहीं मिल रहा है। पिछले 41 सालों में ऐसी स्थिति पहली बार देखी है।
Kerala: Dhobi Khana (public laundry) workers in Kochi's Veli struggle to make a living due to COVID
"Due to absence of tourists in hotels, we're not getting work regularly. In last 41 years, I have never had such experience before," says a worker AS Jayaprakash (05.07) pic.twitter.com/ppX3sZbm8t
— ANI (@ANI) July 6, 2021
मिजोरम: 24 घंटे में सामने आए 520 नए मामले
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 520 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,854 है जिसमें 3,730 सक्रिय मामले, 18,026 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 98 मौतें शामिल हैं।
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 520 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,854 है जिसमें 3,730 सक्रिय मामले, 18,026 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 98 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/IQxiShB8M9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2021
कोरोना: 111 दिनों बाद मिले सबसे कम 34,703 नए मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.17 प्रतिशत
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी समाप्त होने के कगार पर है लेकिन तीसरी लहर की संभावना ने स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दूसरी लहर के दौरान वायरस के जिस म्यूटेंट ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी, वो था डेल्टा वैरिएंट। हालांकि अब देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के भी कई मामले सामने आ गए हैं, लेकिन वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं की है कि तीसरी लहर के पीछे डेल्टा प्लस वैरिएंट ही कारण बनेगा। इसके अलावा कोरोना के दैनिक मामलों में कमी के बाद से अब देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो दई है। कुछ राज्यों में अभी भी सख्ती जारी है लेकिन कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां अनलॉक के तहत स्कूल, जिम, शैक्षणिक संस्थान, शॉपिंग मॉल और बाजार खुलने लगे हैं। वहीं 21 जून से कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी आ गई है। अब देश में 18+ लोगों को भी वैक्सीन लगने लगी है और अबतक 36 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।