यूपी के फतेहपुर जिले में आज 56 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी कराया गया , कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायकों ने जोड़ों को दिए जाने वाले सामान में धांधली देखर बिफर पड़े और अधिकारीयों को जमकर फटकार लगाई और शादी के दौरान जोड़ों को दिए गए सामान में अनियमता किये जाने का भी आरोप लगाया और कहा की इस बात की शिकायत सीएम से की जायेगी। वहीँ विधायकों ने यह भी आरोप लगाया की हमलोगों का कार्यक्रम के कार्ड में नाम नहीं दर्ज किया गया , जिसके कारण हमलोग मंच में नहीं बैठे। वहीँ भाजपा विधायक विक्रम सिंह का खान है की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है , जिसमे अधिकारीयों द्वारा जमकर अनियमता की जा रही है , जिसके कारण हमलोग अपने सामने जोड़ों की शादी करा रहे हैं , जो सामान जोड़ों को देने के लिए लाया गया है उसमे जमकर धांधली की गई है , इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री जी से की जायेगी। वहीँ इस मामले में भाजपा खागा विधायक कृष्णा पासवान ने बताया की इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विभाग के कर्मचारियों द्वारा जमकर धांधली की गई है , जो सामान जोड़ों को दिया गया उसमे भी जमकर धांधली की गई है , इस बात की शिकायत सीएम से की जायेगी।
Related Articles
Lucknow : विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों की रैली निकालकर उन्हें जागरूक किया गया
Posted on Author DNM
जिला स्वास्थ्य समिति,गोदरेज फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड प्रोग्राम के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत दिनांक 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जा रहा है मलेरिया दिवस के अवसर पर भारतीय आदर्श शिशु शिक्षा मंदिर के छात्र-छात्राओं को मलेरिया से होने वाले कारण एवं बचाव से अवगत कराया गया भारतीय आदर्श शिशु शिक्षा मंदिर […]
Lucknow : भाजपा ने बहोरन लाल मौर्य को बनाया एमएलसी प्रत्याशी किया नामांकन..
Posted on Author DNM
लखनऊ- बीजेपी प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य ने किया नामांकन- सीएम योगी आदित्यनाथ नामांकन में मौजूद. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक नामांकन में मौजूद. वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना नामांकन में मौजूद. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह नामांकन में मौजूद. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नामांकन में.
अमेठी मंत्री स्मृति ईरानी का 3 दिवसीय दौरा कल 9.50 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी स्मृति 12.30 बजे सिंहपुर ब्लॉक परिसर पहुंचेंगी ब्लॉक परिसर में किसान संवाद में हिस्सा लेंगी 1.30 बजे सुल्तानपुर के हिलियापुर जाएंगी हलियापुर में गौशाला में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी 3 बजे हलियापुर से लखनऊ के लिए रवाना होगी 5 बजे मुख्यमंत्री आवास पर जाएंगी स्मृति ईरानी 7.30 बजे रायबरेली के लिए प्रास्थान करेंगी माहाराजगंज चंदापुर के लिए निकलेंगी स्मृति चंदापुर के राजा के यहां शोक व्यक्त करेंगी राजा की माता को श्रद्धांजलि देंगी स्मृति ईरानी 8.30 बजे तिलोई बीजेपी विधायक से मिलेंगी 9.30 बजे गौरीगंज आवास पर निवास करेंगी गौरीगंज में स्मृति ईरानी रात्रि विश्राम करेंगी.
Posted on Author DNM