Breaking उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में भाजपा विधायकों ने शादी समारोह में अनियमता पाए जाने पर जाहिर की नाराजगी

यूपी के फतेहपुर जिले में आज 56 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी कराया गया , कार्यक्रम के दौरान  भाजपा विधायकों ने जोड़ों को दिए जाने वाले सामान में धांधली देखर बिफर पड़े और अधिकारीयों को जमकर फटकार लगाई और शादी के दौरान जोड़ों को दिए गए सामान में अनियमता किये जाने का भी आरोप लगाया और कहा की इस बात की शिकायत सीएम से की जायेगी। वहीँ विधायकों ने यह भी आरोप लगाया की हमलोगों का कार्यक्रम के कार्ड में नाम नहीं दर्ज किया गया , जिसके कारण हमलोग मंच में नहीं बैठे।  वहीँ भाजपा विधायक विक्रम सिंह का खान है की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है , जिसमे अधिकारीयों द्वारा जमकर अनियमता की जा रही है , जिसके कारण हमलोग अपने सामने जोड़ों की शादी करा रहे हैं , जो सामान जोड़ों को देने के लिए लाया गया है उसमे जमकर धांधली की गई है , इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री जी से की जायेगी। वहीँ इस मामले में भाजपा खागा विधायक कृष्णा पासवान ने बताया की इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विभाग के कर्मचारियों द्वारा जमकर धांधली की गई है , जो सामान जोड़ों को दिया गया उसमे भी जमकर धांधली की गई है , इस बात की शिकायत सीएम से की जायेगी।