Breaking उत्तर प्रदेश कौशाम्बी राजस्थान

कौशांबी.राजस्थान के सूरतगढ़ के नजदीक सड़क हादसे में कौशांबी के जवान की मौत श्रीगंगा नगर से युध्याभ्यास करके लौटते समय जिप्सी पलटी, तीन जवान की मौत, तीन जवान घायल कौशांबी के जवान अजीत शुक्ला की मौत की सूचना के बाद परिवार में मचा कोहराम जवान की मौत के बाद पिता, पत्नी व दोनों बच्चों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल सड़क हादसे में मृत जवान का शव आज शाम तक पैतृक गांव सिराथू के उदहिन बुजुर्ग पहुंचेगा।