Breaking उत्तर प्रदेश एटा

एटा में फर्जी मुठभेड़ दिखाने पर एक इंस्पेक्टर और दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप।

 

एटा में फर्जी मुठभेड़ मामले में ADG जोन आगरा राजीव कृष्ण ने जांच में दोषी पाए गए कोतवाली देहात एटा के तत्कालीन इंस्पेक्टर और दो पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंवित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
ढावा संचालक प्रवीण कुमार ने 4 फरवरी 2021 को एटा कोतवाली देहात के तत्कालीन इंस्पेक्टर इंद्रेश सिंह और दो सिपाही शैलेन्द्र यादव और संतोष यादव पर ढावे में खाना खाने के रुपये मांगने से खिसियाकर 10 लोगो को फर्जी मुठभेड़ दिखाकर,तमंचा और नशीला पदार्थ शराव, गांजा आदि लगाकर फर्जी रूप से जेल भेज देने की शिकायत जिला अधिकारी एटा डॉ0 विभा चहल से की थी।

आरोपो की जांच एसपी क्राइम एटा राहुल कुमार ने की और प्रथम दृष्ट्या आरोप सही पाए जाने पर आगरा जोन के एडीजी ने की बड़ी कार्यवाही।
मामले में दर्ज हुए मुकदमे की जांच एटा पुलिस से हटा कर अलीगढ पुलिस को सौंपी गई है।
ADG आगरा राजीव कृष्ण ने एसएसपी एटा को भी अन्य पुलिस कर्मियों को कड़ाई से निर्देशित कर किसी भी प्रकार के अवैधानिक और आपराधिक कृत्य में लिप्त पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।