Breaking उत्तर प्रदेश वाराणसी

वाराणसी: कोरोना वायरस के संक्रमितों की फिर से बढ़ रही संख्या, मिले 30 नए मरीज

वाराणसी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। सोमवार को 30 नए मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 173 पहुंच गई। सोमवार को 4782 की जांच की गई और 3882 लोगों की रिपोर्ट मिली है।

गणेशधाम सुंदरपुर में पांच साल के बच्चे, एक महिला, रमापुरा, स्वास्थ्य मेला, लंका, राजाराम हॉस्टल बीएचयू, सुंदरपुर, चांदपुर, सोनारपुरा, एकेडमी, अनौला टकटकपुर, सिगरा, बीएलडब्ल्यू, मीरापुर कालोनी बीएचयू कैंपस सहित अन्य जगहों पर मरीज मिले हैं। होम आइसोलेशन में सात लोग स्वस्थ घोषित हुए जबकि एक को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। कुल 222221 मरीजों में 21671 डिस्चार्ज, 377 की मौत के बाद 173 एक्टिव मरीज हैं।