Breaking उत्तर प्रदेश एटा

मंदिर मैं माँस ,मदिरा चढ़ाने गए युवक को महिलाओं ने पीटा मंदिर में पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ जमकर वायरल

 

एटा.जनपद की कोतवाली जलेसर के निधौलीकलां चौराहे के पास स्थित ग्राम हज़ीरा से है जहाँ ग्राम के शिव मंदिर मैं आस्थावान महिला और पुरूष पूजा अर्चना करते हैं, आज इस पवित्र शिव मंदिर के अंदर एक व्यक्ति के द्वारा भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए मांस,मदिरा और तंत्र के साजोसामान के साथ घुन गया, वह अपनी तांत्रिक साधना को आरम्भ ही कर पाया था कि ग्राम की महिलाओं को पता चल गया ,दर्जनों महिला मन्दिर प्रांगण मैं पहुंच गई और उन्होंने उस व्यक्ति को पकड़ लिया, पूछने पर सही जानकारी न दे पाने के कारण महिलाओं ने उसे जमकर चप्पलों से पीटा,उसके साथ इस कार्य मे शामिल अन्य लोग भी महिलाओं के कोपभाजन बने, मामले का वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया, प्रदेश मैं धार्मिक भावनाओं को आहत करने का ये ताज़ा मामला घटा है, महिलाओं का आरोप है कि पकड़े गए लोगों के पास 4 किलो मांस, मदिरा की बोतल, चूड़ी व तंत्र साधना मैं प्रयोग होने वाले सामान मौजूद थे।लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है, मामले की जांच मैं इलाका पुलिस जुट गई है।