अमरोहा में अपने प्रेमी के साथ अपने परिवार के सात लोगो के कत्ल के इल्जाम में फाँसी की सज़ा पायी शवनम को रामपुर से बरेली जिला जेल में शिफ्ट किया गया है, रामपुर की जेल में एक अन्य महिला के साथ फोटो वायरल होने के बाद उसे बरेली की हाई सिक्योरिटी जेल भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शबनम और उसके प्रेमी सलीम ने एक दिल दहला देना वाले हत्याकांड ने पूरे देश को झकजोर दिया था,गौरतलब है कि
अमरोहा जिले के बाबनखेड़ी गांव में शबनम और उसके प्रेमी सलीम 14-15 अप्रैल 2008 की रात को प्रेमी के साथ मिलकर अपने परिवार के सात सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था,पुलिस ने मामले का खुलासा करते मौत के घाट उतारने वाली शबनम और उसके प्रेमी सलीम को कोर्ट में पेश किया जहाँ से कोर्ट ने दोनो को फांसी की सजा दी । शबनम जुलाई 2019 से रामपुर जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रपति ने शबनम और सलीम की दया याचिका खारिज कर दी है। शबनम के वकील ने अब राज्यपाल को एक दया याचिका भेज रखी है।लेकिन इसी दौरान रामपुर की जेल से शबनम का फोटो वायरल हो गया जिस के बाद उसे बरेली जेल शिफ्ट कर दिया।
वही जेल में कोरोना के चलते शबनम को इक्कीस दिन के लिये कोरंटीन कर दिया गया है, साथ ही मानसिक स्थिति के सवाल पर जेल अधीक्षक ने बताया कि जरूरत पड़ने पर जेल के डॉ ध्यान रखेंगे।