Breaking फ़िरोज़ाबाद

फिरोजाबाद: शराब माफिया सुखवीर पर बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ की संपत्ति जब्त

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में शराब माफिया सुखवीर पर बड़ी कार्रवाई हुई है। उसकी करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति को मंगलवार को थाना खैरगढ़ पुलिस ने कुर्क कर लिया। तीन अचल संपत्ति और तीन वाहनों को कुर्क करने की कार्रवाई पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में की गई।

थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव शेखपुरा में तीन माह पूर्व जहरीली शराब के सेवन से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में थाना पुलिस ने शिकोहाबाद क्षेत्र निवासी सुखवीर सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही उन पर शिकंजा कस दिया।

प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को शिकोहाबाद एसडीएम देवेंद्र सिंह, सीओ बल्देव सिंह खनेड़ा की मौजूदगी में थानाध्यक्ष खैरगढ़ ने शराब माफिया की तीन अचल संपत्ति और तीन वाहनों को कुर्क किया है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि तीनों प्लाटों को कब्जे में लिया गया है। इसके साथ ही दस अन्य माफियाओं की संपत्ति की जांच कराई जा रही है।