अयोध्या उत्तर प्रदेश

राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान में किन्नर समाज ने ₹500000 समर्पित किया।

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में गुजरात से आये किन्नरों के प्रतिनिधिमंडल ने समर्पण निधि में पांच लाख इक्कीस हज़ार रुपये समर्पित किया। यह समर्पण निधि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निधि समर्पण का कार्यक्रम समाजसेवी गुलशन बिंदु के आवास पर किन्नर समाज के बीच संपन्न हुआ।किन्नर समाज द्वारा रुपए 5 लाख इक्कीस हजार रुपए का समर्पण किया गया।किन्नर समाज के गुरु समाजसेवी गुलशन बिंदु और उनके शिष्य पिंकी मिश्रा किन्नर के संयोजन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम में गुजरात से आये हुए दर्जनों किन्नरों ने भी अपना समर्पण अपने आराध्य के प्रति अर्पण किया।इस कार्यक्रम ने विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह बंटी, विहिप जिला संगठन मंत्री रत्नेश सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती बसंती सिंह,रोहित सिंह, देश दीपक जौहरी, श्रीमती शारदा सोनी,व किन्नर ललिता, किन्नर चांदनी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।किन्नर समाज की मुखिया समाजसेवी गुलशन बिंदु की शिष्य पिंकी मिश्र ने कहा की समाज को बढ़-चढ़कर राम काज में आगे आने का आह्वान किया।