मेरठ किसान महापंचायत में मेरठ पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कृषि तीनों कानून किसानों के लिए डेट वारंट हैं। उन्होंने कहा ऐसे तो हर किसान मजदूर बन जाएगा।
उन्होंने कहा पिछले 25 साल में साढ़े तीन लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं। अब किसान दिल्ली के बॉर्डर पर शहादत क्यों दे रहे है? क्योंकि उनकी ज़िंदगी-मौत पर आ गई है। सब की खेती पूंजीपति के हाथ में चली जाएगी और किसान अपने खेत में मजदूर बन जाएगा।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी पार्टी की सरकारों ने 70 सालों में किसानों को धोखा दिया है। किसान 70 साल से अपनी फसल का सही दाम मांग रहे हैं। सभी के चुनावी घोषणापत्र में लिखा होगा कि हम जीतेंगे तो सही दाम दे देंगे। लेकिन अगर सही दाम दे देते तो किसान आत्महत्या नहीं करता।
उन्होंने कहा आज अपने देश का किसान बहुत ज्यादा परेशानी में है। किसान अपना सब कुछ छोड़कर तीन महीने से कड़कती ठंड में दिल्ली के बॉर्डर पर धरने पर बैठा है। 250 से ज्यादा किसान भाइयों की शहादत हो चुकी है। लेकिन सरकार के सिर पर जूं नहीं रेंग रही है।
आप की ये किसान महापंचायत रोहटा बाईपास पर संस्कृति रिजॉर्ट में हो रही है। कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर केजरीवाल ने बीजेपी सरकार जमकर घेरा। किसान महापंचायत के लिए आप कार्यकर्ता पिछले कुछ दिनों से लगातार गांव-गांव जाकर किसानों से जनसंपर्क कर रहे थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जिस तरह सरकार लगातार किसानों का और आम जनता का उत्पीड़न कर रही है अगर उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है दिल्ली की तरह यहां भी बिजली और पानी मुफ्त दिया जाएगा वही जनता को महंगाई से मुक्ति दिलाई जाएगी केंद्र सरकार जहां पहले खुद महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन करती थी आज पेट्रोल की कीमत 100 के पार हो गई है इस पर जल्द लगाम नहीं लगाई गई तो आम जनता भूखमरी के कगार पर पहुंच जाएगी।