मोहब्बत की नायाब इमारत ताजमहल की सुंदरता पर खतरा खड़ा हो गया । यमुना की तलहटी में पनप रहे कीड़े ताजमहल की सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं । यमुना में पनप रहे कीड़े उड़कर ताजमहल की दीवार पर चिपक जाते हैं । ताजमहल की जिस भी दीवार पर यह कीड़े चिपकते हैं । वहां के रंग को खराब कर देते हैं । ताजमहल का सफेद रंग कीड़ों की वजह से हरा हो रहा है । गोल्डी काइरो नोमस नाम का यह कीड़ा बेहद सूक्ष्म है । और आसानी से खुली आंखों से नजर नहीं आता । कीड़ों को ताज की दीवार से हटाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की केमिकल शाखा पूरे प्रयास कर रही है । ताजमहल की जिस भी दीवार पर एक लिख सकते हैं वहां पर पानी से धुलाई की जाती है । दीवार को पोछा जाता है । साफ किया जाता है । ताकि गोल्डी काइरो नोमस कीड़ा ताज की खूबसूरती में कोई दाग ना लगे सके । बताया जा रहा है कि यह कीड़ा हर सीजन में ताज पर पहुंचता है । ताजमहल की खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करता है । इस कीड़े को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग अध्ययन कर चुका है । मामले पर जानकारी देते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षण रसायनज्ञ ने बताया कि जहां भी कीड़े ताजमहल की दीवार पर नजर आए हैं उन दीवारों की पानी से अच्छी तरह सफाई करवा दी जाती है सीजन खत्म होने के बाद यह कीड़े अपने आप उड़ जाते हैं ।
Related Articles
महंत नरेंद्र गिरि केस: प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी और बेटा भी शक के दायरे में
Posted on Author DNM
प्रयागराज अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में उनके शिष्य आनंद गिरी को हिरासत में लिया गया है। सहारनपुर पुलिस ने हरिद्वार स्थित उनके आश्रम से आनंद गिरी को हिरासत में लिया। जिसके बाद सहारनपुर पुलिस उन्हें लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। आद्या तिवारी को भी पुलिस ने उठाया प्रयागराज […]
यूपी का पहला मामला: को-वैक्सीन लगवाने के बावजूद कोरोना संक्रमित हो गया सिविल अस्पताल का डॉक्टर
Posted on Author DNM
लखनऊ में को-वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी सिविल अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. नितिन मिश्रा पॉजिटिव हो गए। प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है। इमरजेंसी में ड्यूटी करने वाले डॉ. नितिन को करीब तीन दिन पहले जुकाम के साथ हल्का बुखार आया। इस पर उन्होंने कोरोना […]