फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। शिकोहाबाद के मिश्राना मोहल्ला में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की घटना के दौरान महिलाओं को धक्का मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है। एसएचओ का कहना है कि धक्का नहीं मारा बल्कि महिलाओं को हटाया गया था। थाना एका के कबीरपुर निवासी आकाश (20) पुत्र बलवीर सिंह ने व्यापारी विवेक जैन के घर तीसरी मंजिल पर फांसी लगा ली थी।
घटनास्थल पर परिवार की महिलाओं के पहुंचने के दौरान थाना प्रभारी शिकोहाबाद सुनील तोमर द्वारा एक महिला को धक्का मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस सबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा है कि मृतक आकाश के परिवार की महिलाएं काफी हंगामा कर रहीं थी। व्यापारी विवेक जैन के परिवार की महिला एवं एक बालिका एक कमरें में थी उन्हीं की ओर मारपीट करने के लिए झपट रही थीं। इसी कारण महिलाओं को रोका था। किसी को धक्का मारने जैसी कोई बात नहीं हुई है।