मैनपुरी के कस्बा करहल अपने एक रिश्तेदार के 31 वी सालगिरह पर शिरकत करने पहुंचे फिल्म अभिनेता राजपाल यादव का कस्बा वासियों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया तो वही पैदल मार्च के दौरान कस्बे के महिला पुरुषों ने उनके ऊपर गुलाब के फूलों की बौछार कर स्वागत किया इस उपरांत उन्होंने अपने रिश्तेदार चेयरमैन संजीव यादव को सालगिरह की हार्दिक बधाई दी इस दौरान वे मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि किसानों की जो समस्याएं हैं सरकार और किसान आपस में बैठकर संवाद के माध्यम से मामले को हल कर लेना चाहिए क्योंकि किसान हमारा अन्नदाता भी खुश रहे और पूरा देश भी खुश रहे तभी देश का विकास संभव है । तो वही वे मैनपुरी की राजनीति पर बोले की रिश्तेदारों की कदर करना उनका सौभाग्य है रही बात पार्टियों की तो उनके लिए सब पार्टियां बराबर है और जो भी सम्मान से बुलाएगा हम वहां पर पहुंचेंगे उन्होंने वेब सीरीज के लिये कहा कि आज कल का गालियों का भरमार चल रहा है प्रत्येक गाली का एक ₹100000 मिलता है लेकिन उन्होंने अब ऐसे किरदार निभाना बंद कर दिया जिसमें गाली हो जिसका समाज पर बुरा असर पड़ता है उन्होंने दर्शकों से भी कह डाला की शुद्ध मनोरंजन का लाभ उठाएं ऐसी वेब सीरीज न देखें जिसका समाज पर बुरा असर पड़े आप देखना बंद कर देंगे तो यह बनना भी बंद कर देंगे उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए अपने द्वारा बनाई गई खुद की पार्टी का भी जिक्र करना नहीं भूले उन्होंने कहा कि हमने भी वर्ष 2017 सर्व संभव संगठन पार्टी बनाई है ।
उन्होंने खुद को चुनाव लड़ने की भी बात की है कि उन्हें भी 2004 में 2009 में 2017 में मौका मिला था लेकिन उन्होंने यह मौका टाल दिया क्योंकि किस अभिनेता का सिलेक्शन पूरी दुनिया में 7:30 करोड़ लोगों के बीच हुआ है तो 18 लाख लोगों के बीच चुनाव लड़ना चाहिए आगे राजपाल जी ने क्या कुछ कहा जरा गौर से सुनिए ।