Breaking अयोध्या उत्तर प्रदेश

उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल पहुंचे अयोध्या।

उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल पहुंचे अयोध्या। किया हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन। अयोध्या फैजाबाद रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण। पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे के दौरान दिए गए थे निर्देश।अयोध्या फैजाबाद रेलवे स्टेशन के विकास के लिए दिए गए थे निर्देश।सीएम योगी के निर्देश के क्रम में उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर विशेष ट्रेन से टीम के साथपहुंचे हैं अयोध्या। अयोध्या स्टेशन बन रहा है मॉडल स्टेशन।कार्य की प्रगति का लिया जायजा।सांसद लल्लू सिंह ने महाप्रबन्धक उत्तर रेलवे आशुतोष गंगल, मण्डल रेल प्रबन्धक संजय त्रिपाठी व रेलवे विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ अयोध्या फैजाबाद में रेल सुविधाओं के विकास व चल रही परियोजनाओं के प्रगति पर की चर्चा। फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नव निर्माण व सौन्दयीकरण, रामघाट स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा देने के साथ उसका विकास व पूर्वोत्तर रेलवे से उत्तर रेलवे में शामिल करना, फैजाबाद कोच 26 की वाशिंग लाईन का निर्माण, सलारपुर माल गोदाम का निर्माण, बाराबंकी से फैजाबाद होते हुए जफराबाद दोहरीकरण, बराबंकी जफराबाद व अयोध्या प्रतापगढ़ विद्युतीकरण, साकेत एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन, कैफियत एक्सप्रेस का गोसाईगंज में ठह