कुल संक्रमित 10,526
कुल पुरुष 7,074
कुल महिलाएं 3,452
आगरा में कोरोना वायरस के चार और मरीज बुधवार को मिले हैं। अब कुल मरीजों की संख्या 10530 पहुंच गई है। इसमें से 18 मरीज उपचार करा रहे हैं। डीएम प्रभुनारायण सिंह ने बताया कि 10,338 मरीज ठीक हो चुके हैं। 174 की मौत हो चुकी है। बुधवार तक 5,38,432 लोगों के नमूनों की जांच कराई जा चुकी है।
फरवरी माह में संक्रमण की दर भले ही कम हुई हो, लेकिन महिलाओं के मुकाबले चार गुना पुरुष संक्रमित मिले हैं, जबकि कुल मरीजों में पुरुषों की संख्या महिलाओं से दोगुनी ही है। फरवरी में कोरोना वायरस के 40 मामले मिले हैं। इसमें से पुरुषों की संख्या 32 और आठ महिलाएं हैं। अगर कुल 10526 संक्रमित मरीजों में महिला-पुरुष की बात करें तो इसमेें 7074 पुरुष और 3452 महिलाएं रहीं।
मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में दो छात्राएं लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
इस तरह से महिलाओं के मुकाबले दोगुने ही पुरुष रहे, लेकिन फरवरी में पुरुष ज्यादा संक्रमित पाए जा रहे हैं। इन 23 दिन में मिले 40 मरीजों में से 23 मरीज ठीक हो चुके हैं और दो मरीजों की मौत हो चुकी है। इन मरीजों में नौ देहात के और 22 मरीज दयालबाग, कमला नगर और आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले हैं, बचे हुए नौ मरीज शहर के अन्य कॉलोनियों के हैं।