वृंदावन में संदीपनिमुनि स्कूल से लौटते समय 11वीं कक्षा की दो छात्राएं गायब हो गई। परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस छात्राओं की तलाश में जुटी है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मथुरागेट पुलिस चौकी क्षेत्र इलाके से 11वीं कक्षा की दो छात्राएं प्रतिदिन की तरह घर से बस के माध्यम से चैतन्य विहार स्थित संदीपनीमुनि स्कूल पहुंचीं थीं। लेकिन स्कूल से लौटते समय छात्राएं लापता हो गईं।
शाम तक नहीं पहुंचीं तब शुरू हुई छानबीन
जब शाम तक छात्राएं घर वापस नहीं लौटीं तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से बात की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो छात्राएं बस में सवार होने की बजाय पैदल ही केशव धाम पुलिस चौकी की ओर जाती दिखाई दीं।
परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
थाने पहुंचे परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विद्यालय से छात्राओं के गायब होने की तहरीर दी है। वहीं मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छात्राओं की तलाश में जुटी है। पुलिस ने थाने में नवनिर्मित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में परिजनों के साथ सीसीटीवी खंगाले। इस संबंध में थाने आए एक छात्रा के पिता ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं विद्यालय के कर्मचारी ने लापता छात्राओं को तलाशने में जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की गोवर्धन दानघाटी मंदिर में पूजा, गोल्फ कार्ट से लगाई परिक्रमा, देखें तस्वीरें
इस संबंध में केशव धाम चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच में पता चला है कि छात्राओं ने बुर्जा रोड पर एक प्लॉट में स्कूल की यूनिफार्म बदल कर अन्य कपड़े पहने और वहां से जाति देखी गईं हैं। छात्राओं को तलाशने की पूरी कोशिश की जा रही है।