Breaking सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जिले में एक कमरे में 34 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासीय परिसर का है। मृतक युवक का नाम गणेश मिश्रा है वह पड़ोसी जनपद बस्ती के ग्राम दुबौली का निवासी था। मृतक गणेश मिश्रा शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्टाफ नर्स मधु का पर्सनल ड्राइवर था और मधु को आवंटित आवास के एक कमरे में रहता था। रविवार की सुबह गणेश का शव नर्स मधु ने उसके कमरे में देखा और इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। लोगों के अनुसार गणेश अपने बिस्तर पर मृत हालत में मिला और उसका कमरा अंदर से बंद नहीं होता था । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या या कुदरती मौत पर कुछ भी कहने से बच रही है। सीओ शोहरतगढ़ प्रदीप यादव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वह कुछ कह पाएंगे और उसी के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे ।