Breaking बंदायू

उझानी पुलिस ने बैंक लूट कांड का किया खुलासा , तीन लाख रुपये की नकदी बरामद कर लुटेरा गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार !

यूपी की बदायूं पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गश्त के दौरान लुटेरा गैंग हत्थे चढ़ गया जिसके कब्जे से पुलिस ने चार दिन पूर्व लूटी गई तीन लाख रुपये की नकदी बरामद कर लूट कांड का खुलासा कर दिया !

कप्तान संकल्प शर्मा द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत उझानी पुलिस को आज बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब लुटेरा गैंग के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए !,सीओ संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि कादरचौक के गांव बोन्द्री निवासी राधेश्याम 16 फरवरी की सुबह उझानी स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में लोन के रुपये जमा करने आया था ! बैग में 3 लाख रुपये होने की भनक लगने पर लुटेरे गैंग की नीयत खराब हो गई और उसने रुपयों से भरा बैग चोरी कर लुटेरे फरार हो गए थे !

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद उझानी पुलिस लुटेरा गैंग की तलाश में जुट गई ! गैंग को पकड़ने के लिये गठित टीम में एस आई शिवेंद्र सिंह भदौरिया ,महावीर सिंह ,व हमराह टीम को लगाया गया ! बीती रात गश्त के गौशाला रोड पर लूट की योजना बनाते समय गैंग के सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा ! सीओ संजय कुमार रेड्डी ने बैंक लूट कांड का खुलासा करते हुए बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गौशाला के पास से गिरोह के सदस्यों अजीत उर्फ बउआ ,प्रधुम्न सिंह , प्रदीप कुमार व विवेक को धर दबोचा जिनके कब्जे से पुलिस ने लुटे गए 3 लाख रुपये , एक तमंचा , नाजायज चाकू , रस्सी , टार्च आदि बरामद कर सभी को जेल भेज दिया ! आपको बता दें कि गिरोह का एक सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई है !