Breaking पश्चिम बंगाल

बंगाल में अगले हफ्ते हो सकती है विधानसभा चुनाव की घोषणा, केंद्रीय बलों की 800 कंपनियां होंगी तैनात

 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अगले सप्ताह विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसके तुरंत बाद ही चुनाव आयोग केंद्रीय बलों की 800 से ज्यादा कंपनियां चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर सकता है. साल 2016 में भी चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के कई इलाकों को अति संवेदनशील मानते हुए 725 से ज्यादा कंपनियां भेजी थी. इस बार संवेदनशील बूथों की संख्या पिछली बार से कहीं ज्यादा है, लिहाजा इस बार 800 से ज्यादा केंद्रीय बलों की कंपनियां पश्चिम बंगाल में तैनात की जा सकती हैं. साथ ही पश्चिम बंगाल में चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल भी हो सकता है.