फिरोजाबाद। आगरा में चल रहे सेना भर्ती मेले में कोविड की जांच अनिवार्य है। बुधवार दोपहर करीब एक बजे जांच कराने के लिए काफी संख्या में युवक जिला अस्पताल पहुंच गए। जिसको लेकर आपाधापी की स्थिति बन गई। इस दौरान जांच में देरी होने पर युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
सेना भर्ती में शामिल होने आए युवक बुधवार को जिला अस्पताल कोविड जांच के लिए पहुंचे। अत्यधिक भीड़ होने की वजह से जांच में देरी के चलते युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जांच बंद कर दी। जिसको लेकर आक्रोशित युवकों ने पैथोलॉजी की खिड़की पर लगे शीशे तोड़ दिए। स्थिति बिगड़ती देख स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया। इस बीच युवकों ने सपा एमएलसी डॉ. दिलीप यादव को फोन कर अस्पताल बुलाया। उन्होंने आक्रोशित युवकों को समझाकर मामला शांत किया। सीएमएस डॉ. आरके पांडेय द्वारा डॉ. नवीन जैन को अस्पताल भेजा गया। इस बीच जांच प्रक्रिया पूरी तरह से प्रभावित रही। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने के साथ ही युवकों की कोविड जांच के लिए दो काउंटर खुलवा दिए गए। अस्पताल में हंगामे की सूचना पर थाना उत्तर पुलिस भी पहुंच गई। कार्यवाहक सीएमएस नवीन जैन ने कहा कि जांच सुबह से की जा रही थी। भीड़ एकत्रित होने के कारण दिक्कत आने लगी थी। कुछ युवक तेज आवाज में बात कर रहे थे। हालांकि उन्हें समझा दिया गया।
कोरोना जांच कराने आए युवकों ने किया हंगामा
शिकोहाबाद। संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना की जांच की जा रही है। शासन ने पुलिस और फोर्स में भर्ती होने वाले युवकों से पहले कोरोना जांच की रिपोर्ट मांगी है। युवक बुधवार को अपनी जांच कराने के लिए अस्पताल पहुंचे। भीड़ अधिक होने के कारण युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिससे अस्पताल प्रशासन और स्टाफ के हाथ-पांव फूल गये। युवकों के उत्पात को देखते हुए थाना पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे और बल प्रयोग करते हुए हंगामा कर रहे युवकों को शांत किया। चेतावनी दी कि अगर किसी भी व्यक्ति ने कानून को अपने हाथ में लिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। वहीं पुलिस फोर्स तैनात होने के बाद युवकों ने शांतिपूर्वक जांच कराई।
अंतिम दिन सीएचसी पर लगी युवाओं की भीड़
जसराना। सेना में भर्ती होने के लिए जसराना तहसील के युवकों को प्रक्रिया में शामिल होने का बृहस्पतिवार को मौका मिलेगा। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कोरोना की जांच रिपोर्ट आवश्यक होने के बाद पिछले चार दिनों से सीएचसी पर युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार एवं मंगलवार को हुए हंगामे के बाद बुधवार को सुबह से ही पुलिस फोर्स तैनात रही। वहीं बुधवार को कोरोना की जांच कराने के लिए युवाओं की भीड़ लगी रही। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनुराग व्यास ने कहा कि बुधवार को 165 लोगों की कोरोना की जांच की गई है। पुलिस की मौजूदगी से हंगामा नहीं हुआ।