थाना रामगढ़ क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में देर से रोटी बनने पर शादी में आए लोगों ने तंदूर पर काम कर रहे युवकों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना की थाने में तहरीर दी गई है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना उत्तर के क्षेत्र सत्य नगर निवासी भगवान सिंह पुत्र जयपाल तथा रोहित पुत्र शैलेंद्र पार्टियों में तंदूर पर रोटी बनाने का काम करते हैं। दोनों मंगलवार की रात सेलई में आयोजित शादी समारोह में अंदर लेकर गए थे। शादी समारोह में काफी भीड़ थी। भीड़ के कारण रोटी समय पर सिक नहीं पा रही थी। रोटी की लेटलतीफी से शादी समारोह में खाना खा रहे लोगों में गुस्सा व्याप्त हो गया। उन्होंने तंदूर पर रोटी बनाने वाले दोनों युवकों को गालियां देना शुरू कर दिया। गाली का विरोध करने पर भीड़ ने भगवान तथा रोहित को मारना- पीटना शुरू कर दिया। दोनों की मानें तो हमलावरों ने वहां पर पड़े एक पाइप से मारपीट की। मारपीट से समारोह में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने काफी प्रयासों के बाद लोगों ने मामले को शांत कराया। पीड़ितों ने थाने में मारपीट की तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।