Breaking उत्तर प्रदेश जौनपुर लखनऊ

सपा खेमे में शोक की लहर, 4 बार विधायक रहे दिग्गज नेता ज्वाला प्रसाद यादव का निधन

 

जौनपुर. मछलीशहर सीट से चार बार विधायक रहे सपा नेता ज्वाला प्रसाद यादव का रविवार को निधन हो गया। 69 वर्षीय ज्वाला प्रसाद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मछलीशहर क्षेत्र के घोरहा जमालपुर स्थित पैतृक आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

 

ज्वाला प्रसाद यादव सिविल कोर्ट में बहुत दिनों तक वकालत करते रहे। उनके निधन का समाचार सुनकर जिले में मौजूद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, विधायक शैलेंद्र यादव ललई, विधायक जगदीश सोनकर, विधायक लकी यादव , पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, राज बहादुर यादव, लाल बहादुर यादव, पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे व राहुल त्रिपाठी समेत सपा नेताओं ने उनके आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा।

ज्वाला प्रसाद यादव का राजनीतिक सफर

 

ज्वाला प्रसाद यादव वर्ष 1989 में पहली बार जनता दल के टिकट पर विधायक चुने गए थे। वर्ष 1991 में भी वह विधायक बने। वर्ष 1993 में सपा के चुनाव निशान पर चुनाव लड़े और तीसरी बार भी जीत उनकी झोली में आई। 1996 मैं समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़े और फिर विधायक चुने गए।