फिरोजाबाद। पंचायत चुनाव को लेकर गांवों की चौपालों पर हलचल शुरू हो गई है। प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य के चुनाव की चकल्लस चौपालों पर सुनाई देने लगी है। पांच तहसीलों वाले फिरोजाबाद में नौ ब्लॉक हैं। शुक्रवार को आरक्षण प्रक्रिया तय होने के बाद गांवों के माहौल की पड़ताल डीएनएम न्यूज़ ने की।
दृश्य एक
देखत हैं गांगनी की का स्थिति बनत है
खबरों की सुर्खियों के साथ गांव में एक चबूतरे पर बैठे लोग पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा में व्यस्त दिखे। चौपाल पर बैठे दिनेश ने अखबार की खबर का हवाला देते हुए कहा कि आरक्षण तय हो गया है, देखत हैं गांगनी का स्थिति का बनत है। सामान्य रहत है या कोटा में जात है…। राहुल, खलील और कुमरपाल आपस में बात करते रहे। बोले चुनाव तो अभई दूर है…। नेतन की का है चाहे जब वोट मांगने आ जाएं।
दृश्य दो
नवलपुर का क्या होगा…
ग्राम पंचायत नवलपुर के गांव सदौला में चबूतरे पर पंचायत लगा कर बैठे ग्रामीणों के बीच चुनाव को लेकर ही चर्चा थी। चौपाल में चंद्रपाल सिंह, नरायन सिंह, करन सिंह, रघुवीर, नेम सिंह और अजय कुमार बैठ कर आपस में बतिया रहे थे। बात एक ही थी इस बार ग्राम पंचायत का आरक्षण क्या रहेगा। एक ने कयास लगाते हुए कहा कि साठ साल में यह ग्राम पंचायत अनुसूचित जाति के लिए कभी आरक्षित नहीं रही है, हो सकता है इस बार हो जाए…। एक ने कयास लगाया कि बीसी (पिछड़ा वर्ग) ही रहेगी।
दृश्य तीन: वोट पडे़ंगे तब डार आएंगे
गांव अतुर्रा में गन्ना पिराई करने वाले कोल्हू के पास चर्चा में व्यस्त रामप्रकाश ने कहा कि प्रधानी के प्रत्याशी अभी तो आरक्षण तय होने का इंतजार कर रहे हैं। कहा हमें जा दिन वोट पडे़ंगे अपनी मर्जी के प्रत्याशी को डार आएंगे। विनोद कुमार एवं मयंक राजपूत बोले हर पांच वर्ष चुनाव आते हैं नेता वायदा तो कर देत हैं। कमलेश ने कहा आरक्षण कुछ भी हो अपनी मर्जी से वोट डारेंगे।
दृश्य चार: का फरक पडे़गा आरक्षण से, नेता अपना प्यादा खड़ा कर देंगे
कुतकपुर में खाद बीज की दुकान पर ग्रामीण चर्चा करते नजर आए। प्रानपुर निवासी अमलेश राजपूत ने कहा और दिहुली के दीवान सिंह ने कहा पहले प्रत्याशी को परखेंगे, उसके बाद ही वोट देंगे…। राजकुमार बोले आरक्षण से ज्यादा फर्क नाय पडे़गो, बडे़ नेता अपने काउ प्यादे को ही खड़ा कर देंगे। दिहुली निवासी हरीओम चौहान ने कहा चुनावों में आम जनता तो वोट डालने को ही काम करत है।
फैक्ट फाइल
जनपद में तहसील – 05
ब्लाकों की संख्या – 09
जिला पंचायत सदस्यों के पद -33
प्रधानों के पद -564
बीडीसी सदस्यों के पद -817
पंचायत चुनाव के लिए मतदाता -13 लाख 09 हजार
प्रधानी में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित ग्राम पंतायतें – 40
प्रधानी में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित ग्राम पंतायतें – 73
प्रधानी में पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित ग्राम पंतायतें – 56
प्रधानी में महिला के लिए आरक्षित ग्राम पंतायतें – 94
प्रधानी में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित ग्राम पंतायते-100
अनराक्षित ग्राम पंचायतें – 201