दिल्ली रेलखंड पर नॉनस्टाप ट्रेन शिवगंगा एक्सप्रेस में महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने लगी। इस पर रेलवे ने ट्रेन को फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन पर रुकवाया दिया। गर्भवती महिला को प्रसव के लिए यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां महिला यात्री ने बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
बुधवार को संत रविदास नगर निवासी 36 वर्षीय सुनीता देवी पति विमल कुमार के साथ दिल्ली से प्रयागराज के लिए शिवगंगा एक्सप्रेस के रिजर्व कोच संख्या एस-1 में सवार हुई थी। रात करीब 10:30 बजे ट्रेन के हाथरस स्टेशन से निकलते ही अचानक सुनीता देवी को प्रसव पीड़ा होने लगी। प्रसव पीड़ा बढ़ती देख पति विमल ने ट्रेन के टीटीई के माध्यम से टूंडला नियंत्रण कक्ष को हालात से अवगत कराया।
रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन को रात करीब 11 बजे टूंडला रेलवे स्टेशन पर रुकवा दिया। इसके साथ ही एंबुलेंस बुलाकर पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। अस्पताल में महिला यात्री ने बच्ची को जन्म दिया है। विमल ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करता है। सुनीता से उसके पहले से एक बेटा व बेटी है। प्रसव के लिए ही वह उसे घर लेकर जा रहा था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसीएमओ डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि अस्पताल में रात को महिला यात्री का सामान्य प्रसव हुआ जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य थे। पति के घर ले जाने के आग्रह पर उसे छुट्टी दे दी गई है। सुबह दंपती अपने घर चले गए।