Breaking आगरा

आगरा.आवास पात्रता की जांच कर रहे अधिकारी का डील डिकोड का औडिओ हुआ वायरल, औडिओ में जांच कर रहे कृषि अधिकारी बना रहे है चंद रुपये में अपात्रों को पात्र, पूर्व में मुख्ममंत्री ओर प्रधानमंत्री आवास में अपात्र ब्यक्तियों को दिए जाने के सम्भन्ध में हुई थी शिकायत, शिकायत के बाद जांच छोड़ जांच के नाम पर मोटा पैसा कमाने की बातों को लेकर हुआ औडिओ वायरल, औडिओ में कृषि अधिकारी दलाल के माध्यम से पैसे लेंन देंन की बात को कबूला, पूरे मामले में औडिओ जांच के बाद कार्यवाही की बात के लिए अधिकारी आस्वस्त, आगरा के फतेहपुर सीकरी में तैनात है एडीओ पंचायत कृषि अधिकारी