Breaking कासगंज

कासगंज शराब माफिया कांड मैं अपडेट कासगंज घटना को ए डी जी अजय आनंद ने बताया दुसाहसिक कृत्य,

मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने जनपद की कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम धीमर नगला मैं पुलिस पार्टी पर हुए दुसाहसिक हमले के बारे मैं जानकारी दी,

उन्होंने बताया कि जहरीली शराब बनाने के मामले मैं कुख्यात नगला धीमर के निवासी वारंटी मोती धीमर और उसके  4 या 5 साथियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, घायल दरोगा अशोक पाल सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडीकल कॉलेज अलीगढ़ भेजा गया है उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक को भी भेजा गया है, पुलिस की पहली प्रार्थमिकता एस आई के जीवन को बचाने की है,

साथ ही साथ जिन हमलावरों ने इस कृत्य को अंजाम दिया है उन्हें अतिशीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पूरे जोन के थानों से तेज़तर्रार दरोगा व सिपाहियों की टीम बनाकर पूरे गाँव को घेर कर सघन तलाशी का कार्य चल रहा है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त होंगे, साथ ही दरोगा अशोक पाल का सर्विस असलाह भी अभी तक बरामद नही हुआ है। दरोगा अशोक पाल आने हमराह साथी देवेंद्र के साथ रोज़ाना की तरह गस्त पर थे, घटना काली नदी की कटरी मैं घटित हुई है जी ग्राम से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर है, शाम  3 बजे के लगभग ये घटना अंजाम दी गई है, लगभग 6 बजे सी ओ पटियाली के मोबाइल पर किसी व्यक्ति के द्वारा इस घटना की जानकारी दी गई जिसके उपरांत पुलिस बल मौके पर पहुंचा,जहां दोनो पुलिस कर्मियों को बरामद कर चिकित्सा के लिए लाया जा रहा था,रास्ते मैं दुर्भाग्य से सिपाही देवेंद्र ने दम तोड़ दिया और वे शहीद हो गए, जैसे ही घायल दरोगा बोलने की स्थिति मैं आएंगे तब पूरी जानकारी आप मीडिया कर्मियों से पुनः साझा की जायेगी।