Breaking आगरा

आगरा छावनी बोर्ड की बैठक

आगरा में छावनी बोर्ड की बैठक आयोजित की गई । बैठक कई अहम बिंदुओं पर वार्तालाप हुआ व कई अहम बिंदुओं पर निर्णय भी लिया गया। जिसमें सदर बाजार का रोड चौड़ा करने के लिए वाकिंग प्लेटफार्म छोटा किया जाएगा। अनाधिकृत स्टाल से डेमेज वसूला जाएगा। माल रोड स्थित मोटर गैराज मार्केट की खाली जमीन पर दिल्ली हाट जैसी व्यवस्था कर राजस्व बढ़ाने पर विचार होगा।
बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई हुई ।  शुरुआत मोटर गैराज मार्केट की खाली जमीन पर दिल्ली हाट या आडिटोरियम बनाने या कामर्शियल संस्था को रेंट पर देने पर विचार हुआ, ताकि परिषद का राजस्व बढ़ाया जा सके। मामले पर बनी कमेटी इन बिंदुओं पर विचार करेगी। सदस्यों ने वहां से हटाए गए लोगों को कहीं और विस्थापित करने की मांग की। इस पर कमांडेंट ब्रिगेडियर पीके सिंह ने विचार करने और उन्हें राहत देने की बात कही। सदर बाजार में पार्किंग, ट्रैफिक और स्टाल को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें रोड चौड़ा करने के लिए वाकिंग प्लेटफार्म छोटा करने पर सहमति बनी। इसमें साढ़े आठ लाख खर्च होंगे, जिसमें से पांच लाख विधायक डा. जीएस धर्मेंश ने देने की सहमति दी। सेंट्रल चैनल हटाकर उसे चोड़ा किया जाएगा। वहीं अनाधिकृत स्टाल से डेमेज चार्ज वसूल कर नया टेंडर जारी किया जाएगा।  इसलिए इसका दोबारा से अखबार के माध्यम से टेंडर जारी करने पर सहमति बनी, ताकि ज्यादा लोग प्रतिभाग कर सकें। सफाई का ठेका रिपोर्ट के आधार पर तकनीकी कमियों के कारण निरस्त कर दिया गया। इस पर नया टेंडर जारी होगा। सदस्यों ने तब तक सफाई कार्य ठेकेदार से कराने की मांग की, लेकिन निर्णय लिया गया कि विभाग एमटीएस कर्मचारियों को लेकर सफाई कराएगा। साथ ही मिनिस्ट्री से आए सुझावों को स्वीकृत कर डीजी आफिस भेज दिया गया
बैठक के बाद कार्यकाल खत्म होने पर बोर्ड सदस्यों का फेयरवेल कार्यक्रम हुआ। इसमें सभी को भावभीनी विदाई दी गई। कमांडेंट ब्रिगेडियर पीके सिंह ने सदस्यों से कहा कि जब तक चयनित सदस्य नहीं आते, सदस्य और उपाध्यक्ष काम को बेहतर ढंग से कराने के लिए अपने सुझाव देकर मदद करें।
इस दौरान छावनी परिषद सीईओ ज्योति कपूर, लेफ्टिनेंट कर्नल गोपी, मेजर विजय शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल वीपी सिंह, निवर्तमान उपाध्यक्ष पंकज महेंद्रू आदि मौजूद रहे।