Breaking आगरा

आगरा बिग ब्रेकिंग मोहब्बत की ताज नगरी में प्रेमी -प्रेमिका ने घर से भागकर की शादी प्रेमिका ने परिजनो की मर्जी के खिलाफ प्रेमी से मंदिर में रचाई शादी  प्रेमिका ने परिजनो से प्रेमी के साथ शादी करने की लगाई थी गुहार युवती का आरोप प्यार का इजहार करने पर परिजनों ने की थी मारपीट,परिजनो पर छत से फेंकने का भी आरोप मंदिर में शादी रचाने के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर किए वायरल वायरल वीडियो में प्रेमिका ने बालिग होने का हवाला देते हुए परिजनों से अपनी जान को बताया खतरा वायरल वीडियो में प्रेमिका का आरोप गोली मारने की मिल रही धमकियां वायरल वीडियो में प्रेमिका ने आधा दर्जन लोगों के नाम बताकर अपनी जान को बताया खतरा सोशल मीडिया पर प्रेमी ने  लगाई न्याय की गुहार थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली के निवासी हैं प्रेमी प्रेमिका अपने जीजा के यहां जैतपुर में रह रही थी युवती थाना जैतपुर में दर्ज है युवती को भगाकर ले जाने का मुकदमा