लखनऊ. मौसम बदल चुका है। उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में इन दिनों तेज धूप निकल रही है। जिससे लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है। दिन के तापमान के साथ ही रात का तापमान भी ऊपर चढ़ा है। हालांकि अभी ठंड से पूरी तरह से राहत नहीं मिलने वाली, क्योंकि यूपी का मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश में मौसम दोबारा पलटी मारने वाला है। आने वाले 24 से 48 घंटे में झमाझम बारिश होने की संभावना बन रही है। बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।
बारिश के साथ ओले गिरने के आसार
लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों के अंदर आंधी-ओले और बारिश के आसार हैं। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बदली और बारिश का मौसम बना रहेगा। जबकि इलाकों में बारिश होने की पूरी संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
जेपी गुप्ता के मुताबिक ने बताया कि हवा का रुख बदलेगा। उत्तरी पश्चिमी हवाओं की जगह पूर्वी हवाएं चलेंगी। वहीं जम्मू-कश्मीर के पास पश्चिमी विक्षोभ भी बना रहेगा। इसके चलते प्रदेश में मौसमी उठापटक होगी।