Breaking आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा.एसएसपी आगरा की सख्ती का नही है सराय ख्वाजा चौकी को डर सराय ख्वाजा चौकी के अंतर्गत सटोरियो के हौसले हैं बुलंद सटोरियो को पकड़ कर किया जाता है सेटिंग का खेल आखिर सटोरियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही क्यों नही करती शाहगंज पुलिस एक बार फिर वायरल हुआ थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा चौकी में लग रहे सट्टे का वीडियो में नाबालिग बच्चा लिख रहा सट्टे की पर्चीयां अभी हाल में कुछ दिन पूर्व भी इसी गद्दी की हुई थी वीडियो वायरल पुलिस ने वीडियो वायरल मामले में मामूली कार्यवाही कर किया था सटोरिए का बचाव दो सटोरियों को उठाकर लायी थी पुलिस जिनको चौकी से ही छोड़ा– सूत्र आखिर एसएसपी की सख्ती का क्यों नही है शाहगंज पुलिस को डर किकड़ , नवाब, परवेज, हनीफ, चिनिया, शेरू, पटौदी, पप्पी, रिंकू, हबीब , ब्रजमोहन, काना, शब्बीर, एक दर्जन से अधिक सटोरियो को गद्दियों पर लगती सट्टे की महफ़िल पुलिस जानकर भी नही करती सटोरियो के खिलाफ कार्यवाही