Breaking राजस्थान

एक फरवरी से समाप्त होगा शीतलहर का दौर

प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। दिन में भले ही सूरज की वजह से कुछ राहत मिल रही हो लेकिन रात में सर्दी का अहसास कम नहीं हो रहा। हालांकि मौसम विभाग (weather department) का कहना है कि आगामी 24 घंटे में सर्दी से निजात मिलनी शुरू हो जाएगी और एक फरवरी से शीतलहर (cold wave) का दौर भी समाप्त होगा। मौसम विभाग के मुताबिक दिन के समय तापमान (Temperature) सामान्य है मगर रात में सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड हो रहा है। प्रदेश में अगले 24 घंटों के बाद न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने तथा 1 फरवरी से राज्य में चल रही शीतलहर से राहत मिलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। चार पांच जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) सक्रिय होने से राज्य के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बनने से जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। माउंट आबू और फतेहपुर अभी भी माइनस में माउंट आबू और फतेहपुर में लगातार पांचवें दिन शनिवार को भी न्यूनतम तापमान माइनस में रहा। शुक्रवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। वर्ष 2012 में 29 से एक फरवरी तक न्यूनतम तापमान माइनस में रहा था। 2019 में 26 से लेकर 29 जनवरी तक लगातार चार दिन तक न्यूनतम पारा जमाव बिंदु से नीचे रहा। ऐसा पहली बार है जब लगातार पांच दिन तक तापमान माइनस में रहा हो। इससे पूर्व 28 जनवरी 2019 को सबसे कम तापमान माइनस 3.4 डिग्री रहा था। 2020 में 27 और 28 जनवरी को न्यूनतम तापमान क्रमश: 13.5 डिग्री और 9.5 डिग्री रहा था जबकि 2021 में लगातार पांच दिन तक तापमान जमाव बिन्दु से नीचे रहा है। वर्ष 2016, 2017, 2018 में न्यूनतम पारा जमाव बिन्दु से ऊपर ही दर्ज की किया गया था। वहीं माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वह शहर जहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कम रहा माउंट आबू 2.2 फतेहपुर 1.2 डबोक 4.2 चूरू 2.4 श्रीगंगानगर 4.7 भीलवाड़ा 1.4 वनस्थली 4.6 पिलानी 3.4 सीकर 0.5 चित्तौडगढ़़ 2.9 भरतपुर 5.0 धौलपुर 4.5 उदयपुर 4.2 वह शहर जिनका न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से अधिक रहा अजमेर 6.0 जयपुर 6.6 कोटा 6.2 बाड़मेर 9.6 जैसलमेर 7.5 जोधपुर 6.1 बीकानेर 9.0 अलवर 6.4 फलौदी 8.2 सवाई माधोपुर 7.4 करौली 5.9