थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छतरिया पुरा में आज सुबह पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा एक विधवा के मकान पर पंद्रह बीस लोगो को लेजाकर विधवा के परिवार पर लाठी फरसा व अवैध हथियारों के साथ हमला बोल दिया गया और मारपीट कर विधवा के घर मे आग लगा दी गई । पीड़ित कुसमा पत्नी माता प्रसाद ने थाने में तहरीर देते हुए अवगत कराया कि चौहान सिंह पुत्र राम प्रसाद, पवन पुत्र चौहान सिंह, ओमवती पत्नी चौहान सिंह ,महेश श्रीकृष्ण पुत्रगण रामवीर ,रामवीर पुत्र समोखी लाल पुत्र वनवारी ,पुत्र समोखी लाल राम बावू ,रामौतार सुदामा पुत्रगण वनवारी लाल एक दर्जन अज्ञात लोग घर पर आये और गाली गलौज करते हुए मेरे परिवार के लोगो पर जान लेवा हमला कर दिया और घर में आग लगा दी जिससे आरती ,ज्ञान वती, कुसमा देवी, ललिता ,कृष्णा आदि पाँच लोग घायल हो गई पीड़िता का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास के लिए रुपये आये थे जिससे में अपना मकान बना रही थी इन दवंगो द्वारा मेरे घर की दीवार भी गिरा दी गयी पीड़िता कहना है कि दवग पूर्व प्रधान जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहता है दवंग आपराधिक किस्म के लोग है और मेरे व मेरे परिवार के साथ कुछ भी गंभीर घटना कर सकते है वही पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Related Articles
लखनऊ यूपी प्रदेश में पहले चरण में कुल नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा। केंद्र सरकार की ओर से कोरोना की 1055500 वैक्सीन प्रदेश में भेजी जा चुकी है। इससे तीन दिन के अंदर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी
Posted on Author DNM
लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के पहले दिन 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रदेश में टीकाकरण के लिए बनाए गए कुल 1500 केंद्रों में से पहले दिन 317 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। शनिवार को देश में टीकाकरण का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। वह इस दौरान वर्चुअल माध्यम से वाराणसी के जिला महिला […]
Lucknow : मुख्यमंत्री ने कालीचरण पी0जी0 कॉलेज में श्रद्धेय लालजी टण्डन की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया
Posted on Author DNM
लखनऊ ( DNM NEWS AGENCY) :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि जीवन में महानता का मानक ऊपर से नीचे नहीं होता है। व्यक्ति जब अपने पुरुषार्थ और परिश्रम से शून्य से शिखर की यात्रा तय करता है, तो यही उसकी महानता का मानक बनता है। विधायक, मंत्री तथा लखनऊ के […]