Breaking आगरा

आगरा पूर्व प्रधान की दवंगई पूर्व ग्राम प्रधान की दबंगई विधवा के निवास पर हमला मारपीट कर लगाई आग एक ही पक्ष के पाँच लोग गंभीर रूप से घायल

थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छतरिया पुरा में आज सुबह पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा एक विधवा के मकान पर पंद्रह बीस लोगो को  लेजाकर विधवा के परिवार पर लाठी फरसा व अवैध हथियारों के साथ हमला बोल दिया गया और मारपीट कर विधवा के घर मे आग लगा दी गई । पीड़ित कुसमा पत्नी माता प्रसाद ने थाने में तहरीर देते हुए अवगत कराया कि चौहान सिंह पुत्र राम प्रसाद, पवन पुत्र चौहान सिंह, ओमवती पत्नी चौहान सिंह ,महेश श्रीकृष्ण पुत्रगण रामवीर ,रामवीर पुत्र समोखी लाल पुत्र वनवारी ,पुत्र  समोखी लाल राम बावू ,रामौतार सुदामा पुत्रगण वनवारी लाल एक दर्जन अज्ञात लोग घर पर आये और गाली गलौज करते हुए मेरे परिवार के लोगो पर जान लेवा हमला कर दिया और घर में आग लगा दी जिससे आरती ,ज्ञान वती, कुसमा देवी, ललिता ,कृष्णा आदि पाँच  लोग घायल हो गई पीड़िता का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास के लिए रुपये आये थे जिससे में अपना मकान बना रही थी इन दवंगो द्वारा मेरे घर की दीवार भी गिरा दी गयी पीड़िता कहना है कि दवग पूर्व प्रधान जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहता है दवंग  आपराधिक किस्म के लोग है और मेरे व मेरे परिवार के साथ कुछ भी गंभीर घटना कर सकते है वही पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।