Breaking बागपत

जयंत का योगी का हमला 

बागपत में आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। जयंत चौधरी ने कहा कि योगी जी की ठोको नीति है, इसलिए अब किसानों को ठोकने चले है। और अब किसानों को देशद्रोही बताना चाहते है। और योगी सरकार में शान्ति का मतलब लाठीचार्ज है। वही जयंत चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आदेश देते हुए कहा कि इस वक्त लोहा गर्म है और इस तरह के मौके बार बार नही मिलते इसलिए सभी गांव गांव में निकलना शुरू कर दे। वही देर रात बागपत में हुए किसानों पर लाठीचार्ज पर कहा है कि बागपत में ऐसा पहली बार हुआ है। हम सिर्फ चुनाव हारे है दिल नही हारे। और अब ह्रदय परिवर्तन हुआ है और इसलिए देश का किसान एक साथ खड़ा हो गया है।