फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल आवंटन की प्रक्रिया बुधवार को चली। ब्लाक संसाधन केंद्र दबरई पर काउंसलिंग के बाद करीब 273 शिक्षकों को स्कूल आवंटन का पत्र दिया गया।
स्कूल आवंटन की प्रक्रिया इस बार भी ऑनलाइन रही। ब्लाक संसाधन केंद्र दबरई पर प्रोजेक्टर लगाकर अभ्यर्थियों को विकल्प दिए गए। इनमें स्कूलों का चयन करते ही तुरंत ही स्कूल आवंटन पत्र जारी हो गया। बीते 25 जनवरी को काउंसलिंग के दौरान सर्वर नहीं आने के कारण जो अभ्यर्थी लौट गए थे वे नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंचे। इसमें 128 महिला और सात दिव्यांग अभ्यर्थी शामिल रहे।
बीएसए अरविंद पाठक ने बताया कि प्रथम चरण के अवशेष और द्वितीय चरण के सभी अभ्यर्थियों का स्कूलों का आवंटन कराया गया। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ही शासन स्तर से ही स्कूलों का विकल्प दिया गया। विकल्प भरने के बाद स्कूल आवंटित हो गए।