फिरोजाबाद। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा फिरोजाबाद के प्रांगण में सिख समाज के लोगों ने बैठक का आयोजन किया। इसमें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुए आंदोलन की निंदा की।
कमेटी के प्रबंधक हरवंश मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली में 26 जनवरी को किसान रैली में कुछ अराजकतत्वों द्वारा अराजकता फैलाई गई। इस तरह से देश के गौरव लालकिले पर निशान साहिब के झंडे को अपमानित किया गया। यह निंदनीय है। इसकी सिख समाज निंदा करता है। उन्होंने भारत सरकार से अपील की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के नाम उजागर किए जाएं। जितेंद्र पाल सिंह, ज्ञानी करनैल सिंह, हरमिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, तिरलोन सिंह, परमजीत सिंह, हरमिंदर सिंह मल्होत्रा, जसवीर सिंह, अमरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।