कृषि बिल के विरोध में चल रहे किसानों के विरोध का सामना अब बीजेपी नेताओं को करना पड़ रहा है। बागपत से बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे वेदपाल उपाध्याय पर कुछ प्रदर्शनकारी किसानों ने जानलेवा हमला करते हुए उनकी गाड़ी तोड़फोड़ की और गाड़ी पर लगा बीजेपी का झंडा तक उतार दिया।
दरअसल बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय के मुताबिक वह एक कार्यक्रम में शिरकत करने हरियाणा के जेट्टी गांव जा रहे थे। और जैसे ही वह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के पास हरियाणा बोर्डर के पास पहुचे तो कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ अभद्रता की। इतना ही नही आरोप है की प्रदर्शनकारी किसानों उनके साथ मारपीट की और गाड़ी से बीजेपी का झंडा उतार दिया। जिसके बाद विरोध करने पर गाड़ियों पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए गए।