अयोध्या में जानकी घाट बड़ा स्थान में महंत जनमंजय शरण ने प्रेसकॉन्फ्रेंस किया और कहा कि विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ के बैनर तले जानकीघाट बड़ास्थान में 24जनवरी को सुबह 11 बजे विराट संत-सम्मेलन का आयाेजन किया गया है। इस कार्यक्रम में अयाेध्यानगरी के सभी प्रमुख संत-धर्माचार्य उपस्थित रहेंगे। जाे सम्मेलन में अपने-अपने विचार भी प्रगट करेंगे। इस अवसर पर संघ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष व जानकीघाट बड़ास्थान महंत जन्मेजय शरण ने बताया कि हमारा लक्ष्य कैलाश मानसरोवर काे मुक्त कराना है, जिसका अभियान संत-सम्मेलन के साथ शुरू हाे जायेगा। जैसे कश्मीर मुक्त हुआ है वैसे कैलाश मानसरोवर काे भी मुक्त कराया जायेगा। इसके लिए पूरा देश हमारे साथ है। गाै, गंगा, गीता और गायत्री का संवर्धन हाे। भारत हिंदू राष्ट्र घाेषित हाेना चाहिए। उन्हाेंने बताया कि सम्मेलन में विंदुगाद्याचार्य महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य, जगद्गुरु स्वामी रामदिनेशाचार्य, महंत मैथिलीरमण शरण, महंत अवधेश दास, महंत वैदेहीवल्लभ शरण समेत अन्य प्रमुख संत-धर्माचार्य उपस्थित रहेंगे। महंत ने बताया कि प्रवासी संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 7 व 8 मार्च को जानकीघाट बड़ास्थान में आयाेजित किया जा रहा है। इसमें देश के 30 राज्याें से संघ के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हाेंगे। प्रवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अधिवेशन संयाेजक नित्यानंद ने कहा कि मुस्लिम कंट्री काे छाेड़कर विश्व के 195 देशाें में यह संस्था है कार्य कर रही है। इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से सिक्किम प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी, राष्ट्रीय मंत्री हितेंद्र जाेशी, अंतर्राष्ट्रीय परिषद संयुक्त सचिव देवाशीष, श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संताेष मिश्रा माैजूद रहे।
Related Articles
Lucknow : सुपरस्टार रितेश पांडे हरियाणवी छोरी प्रियंका रेवड़ी वेब सीरीज लंका में डंका हुई रिलीज
लखनऊ ( रज़ी अहमद ,संवाददाता ): भोजपुरी की एकमात्र ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल पर रविवार शाम 6:00 बजे से सुपरस्टार रितेश पांडे हरियाणवी छोरी प्रियंका रेवड़ी वेब सीरीज लंका में डंका रिलीज हुई उससे पहले सीरीज की कास्ट आज इसके प्रमोशन को लेकर लखनऊ के एक होटल पहुंचे जहां रितेश पांडे और प्रियंका रेवड़ी ने सीरीज […]
HAPUR NEWS : दो लोगों ने मेरी गाड़ी पर तीन-चार राउंड गोलियां चलाईं :असदुद्दीन ओवैसी
हापुड़ : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव प्रचार के दौरान खुद पर हमला होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैं किठौर, मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने मेरी गाड़ी पर तीन-चार राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल तीन-चार लोग थे। […]
Lucknow : बाबुओं ने अपनों के नाम बुक करा लिए 2 हजार से ज्यादा LDA फ्लैट ,समीक्षा के बाद सभी को नोटिस जारी की गई
लखनऊ (सुमित कुमार श्रीवास्तव ,संवाददाता) : एलडीए के बाबुओं और कुछ अधिकारियों ने परिचितों, रिश्तेदारों के नाम पर 2300 फ्लैट बुक करवाकर रोक लिए। आगे चलकर उसे महंगे दाम पर बेचने के लिए बाबुओं ने इनका आवंटन करवाकर होल्ड करा दिया। वे न इनकी रजिस्ट्री करा रहे हैं, न पूरी रकम जमा करवा रहे। एलडीए […]