WhatsApp पिछले कुछ समय से सुर्ख़ियों में है. वजह – उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी. सीधा-सीधा मतलब समझें, तो WhatsApp में की गई आपकी चैट प्राइवेट नहीं रहेगी. वो ये डाटा अपनी पेरेंट कंपनी फ़ेसबुक को देगा. हाल ही में अपने बिज़नेस ट्रांजैक्शंस को बढ़ाने के इरादे से WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया था.
इस पॉलिसी के सामने आने के बाद से ही कई लोगों ने WhatsApp छोड़ Signal, Telegram जैसे विकल्पों की तरफ़ रुख किया. दुनिया के सबसे अमीर शख़्स Elon Musk तक ने WhatsApp की जगह Signal को तरजीह दी. लेकिन, लगता है कि लोगों की नाराज़गी और ख़ुद की छीछालेदर करवाने के बाद WhatsApp अब अपने कदम पीछे कर रहा है.
WhatsApp ने अपनी नई पॉलिसी को फ़िलहाल तीन महीने के लिए टाल दिया है. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि अब फरवरी की जगह मई में नई पॉलिसी को लॉन्च किया जाएगा. अपडेटेड पॉलिसी में इस बात पर फ़ोकस किया गया था कि यूज़र्स बिज़नेस अकाउंट के साथ मैसेज कर पाएं और इससे पर्सनल चैट पर असर नहीं पड़ता. पर्सनल चैट्स में ऐंड-टू-ऐंड इनक्रिप्शन बरकरार रहेगा.
वॉट्सऐप ने एक बयान में कहा था, ‘इस अपडेट से फ़ेसबुक के साथ डेटा शेयर करने की हमारी योग्यता नहीं बढ़ती है.’