Breaking रामपुर

रामपुर सपा सांसद आज़म खाँन की जौहर यूनिवर्सिटी से 172 एकड़ जमीन से नाम हटा सरकार का नाम दर्ज करने के कोर्ट में आदेश के अनुपालन में,,,,, राजस्व अभिलेखों से कटा जौहर यूनिवर्सिटी का नाम,,सरकार के नाम में दर्ज हुई जौहर ट्रस्ट की 14 सौ बीघा जमीन,,16 जनवरी को एडीएम प्रशासन जे पी गुप्ता की कोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्यवाही,सपा सरकार में कुछ शर्तों पर जौहर ट्रस्ट ने खरीदी थी ज़मीन,ज़मीन खरीदने के बाद शर्तो का नही किया गया पालन,शर्तो का उलंघन करने की भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने की थी शिकायत,,तत्कालीन एसडीएम सदर ने जांच में शिकायत पाई थी सही,शिकायत सही पाए जाने के वाद एडीएम प्रशासन की कोर्ट में चला मुकदमा,16 जनवरी को कोर्ट ने ज़मीन को सरकार में दर्ज करने का दिया था आदेश,