Breaking उत्तर प्रदेश कन्नौज़ लखनऊ

कन्नौज .आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बडा हादशा। कोहरे के चलते एक डीसीएम समेत चार कार आपस में टकराई। तेज रफ्तार में टक्कर होते ही डीसीएम, व एक कार में लगी आग। कार व डीसीएम चालक गाडी छोड हुए फरार। घटना में 12 लोग घायल मेडिकल कालेज में भर्ती। 2 की हालत गंभीर कानपुर रेफर । मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने गाडियों पर लगी आग पर पाया काबू। आगरा से लखनऊ की और जा रही थी सभी गाडियां। तिर्वा कोतवाली के पचोर गांव समीप एक्सप्रेस वे की घटना।