आगरा। शहर में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के शुभारम्भ पर व्यापारियों में खुशी की लहर है। व्यापारियों का कहना है कि वैक्सीनशन कार्यक्रम व्यापारियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। शहर में वैक्सीनशन आने के खुशी के इस पल को शाहगंज बाजार कमेटी के सदस्यों ने बाजार पहुंचे ग्राहकों के साथ ढोल नगाड़ों संग मिठाई बांटकर एक दूसरे से खुशी साझा की।
व्यापारियों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के शुरु होने पर उत्साह और उमंग इस कदर नजर आया कि वह ढोल नगाड़ों पर खुद को नाचने से न रोक सके। पूरे बाजार में ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए घूम कर अपनी खुशी का इजहार किया।
शाहगंज सर्राफा बाजार कमेटी के अध्यक्ष ने बाजार में मौजूद ग्राहकों को मिठाई वितरित की। सर्राफा व्यापार संघ अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि पूरी दुनिया जो कोरोना की मार झेलने के कारण बड़ी मुश्किल से उभरने की कोशिश कर रही है इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्रर मोदी की सबसेे बड़ी उपलब्धि इतने कम समय में देश में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन तैयार करने वाले वैज्ञानिकों को भी इतनेेेे कम समय में वैक्सीन तैयार करने का धन्यवाद दिया।
इसके साथ ही शाहगंज बाज़ार कमेटी के महामंत्री सुनील करमचंदानी ने बताया कि सभी व्यापारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं जो उन्होंने इतने कम समय में देश मे वेक्सीन उपलब्ध कराने का कार्य किया है वह सराहनीय है। कोरोना के कारण व्यापारियों का जो नुकसान हुआ है अब वेक्सीन आने के बाद उसकी भरपाई हो सकेगी। वेक्सीन आने के बाद जैसे जैसे लोगों में कोरोना की दहशत कम होगी वैसे वैसे व्यापार बढ़ने की उम्मीद भी है। व्यापारियों ने पूरे बाजार में ढोल नगाड़ों संग घूम कर शहर में वैक्सीनेशन प्रारम्भ होने की खुशी का संदेश दिया, जिसमें बाजार में मौजूद ग्राहक भी शामिल हो गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से बाजार कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जग्गी, सुनील करमचंदानी,