लखनऊ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन प्रारम्भ
राजधानी लखनऊ के केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, माल सीएचसी और निजी अस्पताल सहारा शामिल। सुबह 10 बजे से 2 घंटे पूर्व होगा वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास लाभार्थियों को टीका लगाने के बाद आधे घंटे तक ऑब्जरवेशन के लिए रोका जाएगा कैमरों की निगरानी में होगा कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन एनाफायलैक्सिस किट भी ड्राई रन के दौरान रहेगी मौजूद।
वही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, पूरे देश में कोविड-19 की वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी।केजीएमयू के कलाम सेंटर, पीजीआइ के ओल्ड ओपीडी आरटीएच में लोहिया संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक में वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। हर वैक्सीनेशन सेंटर में तीन कमरे बनाए गए। इस दौरान मैसेज प्राप्त लाभार्थी पहले वेटिंग रूम में पहुंचे। यहां पर लाभार्थी ने अपनी बारी का इंतजार किया। साथ ही मैसेज दिखाकर पोर्टल पर दर्ज ब्योरे का मिलान कराया। इसके बाद लाभार्थी दूसरे कमरे में पहुंचा। यहां स्टाफ ने टीका लगाने की आभासी प्रक्रिया पूरी की। साथ ही प्रयोग की गई सिरिंज, वैक्सीन को सही तरीके से डिस्पोज करने का मॉकड्रिल किया।