अमरोहा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग हर हिंदू परिवार से लिया जाएगा। इसके लिए संघ की टीम हर हिंदू परिवार तक
जाएगा और वह स्वेच्छा से सहयोग देने की अपील उनसे करेगा। इसके लिए कई टीमें गठित की जाएंगी और हर टीम के पास 10, 100 व 500 रुपये के कूपन होंगे। इनमें से जो भी हिंदू परिवार जितने का भी कूपन लेना चाहे, उसे दिया जाएगा।
इस बाबत संघ सूत्रों ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनाने को लेकर संघ की समन्वय समिति की बैठक यहां चल रही है। बैठक में हर हिंदू परिवारों तक पहुंचने की रणनीति तय हो रही है। इसके लिए हर स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम गठित की जाएगी। टीम के पास 10, 100 व 500 रुपये का कूपन होगा। इस कूपन के आधार पर हिंदू परिवारों से सहयोग राशि ली जाएगी। बताया कि जो लोग कूपन से हटकर अधिक सहयोग देना चाहते हैं (मसलन, दो हजार रुपये तक) तो उनके बदले में संघ के कार्यकर्ता रसीद देंगे। उससे अधिक कोई सहयोग या गुप्तदान करना चाहता है तो उसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है।
बताया कि इसके लिए 15 जनवरी से 30 जनवरी तक हर हिंदू परिवार तक पहुंचने के लिए संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसमें कई टीमें गठित की जा रहीं हैं। हर टीम का एक प्रमुख होगा। इस दौरान जो भी राशि आएगी, उसे बैंक में जमा किया जाएगा जो श्रीराम मंदिर के नाम से खुले खाते में जाएगा।