Breaking गोरखपुर

जिला चिकित्सालय CMO कार्यलय परिषर में बन रहे कोविड वैक्सीन वेयरहाउस का अपर मुख्य सचिव ने निरीक्षण,कहा इस समस्या के साथ जीना होगा

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद गोरखपुर जिले में दौरे पर पहुंचे जहां पर किसानों की समस्याओं को लेकर
पिपराइच और खोराबार धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया और किसानों की समस्याओं को भी जाना।
साथी साथ पिपराइच में गन्ना किसानों से भी वार्ता कर उनके समस्याओं के बारे में जानकारी ली ।
उसके बाद गोरखपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिला चिकित्सालय के सीएमओ कार्यलय परिसर में बन रहे
कोविड-19 वैक्सीन वेयरहाउस का अपर मुख्य सचिव ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कोविड वैक्सीन वेयरहाउस के बारे में जानकारी ली और कब तक बनकर तैयार हो जाएगा उसके बारे में भी उन्होंने जानकारी ली।

वहीं मीडिया से बात करते हुए अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 75 जिलों में नोडल अधिकारी दौड़े पर हैं मैं भी गोरखपुर जिले का नोडल अधिकारी भी हूं यहां पर आकर किसानों की समस्याओं को जाना सब कुछ ठीक रहा जो कमियां नजर आई उन्हें कल तक सुधारने का निर्देश भी दिया गया।
उसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि किसानों से जब बात किए कुछ ऐसे लोग हैं जो मास्क नहीं लगा रहे हैं उनसे अपील करते हैं कि मास्क लगाएं ।क्योंकि इस कोरोना महामारी जैसी समस्या से कुछ महीनों व साल इस समस्या के साथ जीना होगा ।