Breaking उत्तर प्रदेश लखनऊ

लखनऊ यूपी में गाड़ियों में जाती सूचक लिखे होने पर आपका वाहन हो जाएगा जब्त

लखनऊ में जातिसूचक शब्द वाहनों पर लिखने के मामले में सबसे पहला चालान ‘सक्सेनाजी’ लिखी कार का काटा गया। नाका कोतवाली की पुलिस ने यह चालान रविवार को दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास बने चेक पोस्ट पर किया। यह कार कानपुर के आशीष सक्सेना की है।उत्तर प्रदेश में कार, बाइक,बस, ट्रक, ट्रैक्टर और ई रिक्शा पर राजपूत, ब्राह्मण, यादव, जाट, क्षत्रिय समेत तमाम जाति सूचक शब्द दिखते हैं  आगर आपने अपनी Bike या कार पर अपनी जाति लिखी, तो आपका वाहन जब्त हो जाएगा यानि कि सीज हो जाएगा इसके लिए महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु ने  PM मोदी को खत लिखा था, IGRS पर जिसमे उन्होंने UP में दौड़ते जातिवादी वाहनों को सामाजिक ताने बाने के लिए खतरा बताया था PMO ने ये शिकायत UP सरकार को भेजी इसके बाद UP के अपर परिवहन आयुक्त ने जाति लिखे वाहनों के खिलाफ UP में अभियान चलाने और उन्हें जब्त करने का अभियान चलाने का आदेश दिया है वाहनों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 में चालान या सीज करने की कार्रवाई होगी लखनऊ में 2 पहिया और चार पहिया समेत कुल 25 लाख वाहन हैं तो अगर आपने भी अपने वाहन पर अपनी जाति लिखी है, तो उसे मिटा दें कार या bike पर जाती सूचक शब्दों पर प्रतिबंध के बाद लखनऊ में गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू नाका थाना पुलिस ने गाड़ी पर अपनी जाति लिखकर फर्राटा भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई की सबइंस्पेक्टर दीपक कुमार ने लखनऊ में ऐसी पहली गाड़ी का काटा चालान जिसपर गाड़ी मालिक की जाती लिखी हुई थी चालान और गाड़ी सीज करने के साथ लोगों को सख्त चेतावनी भी दी गई आज से लखनऊ पुलिस चलाएंगी ऐसी गाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान