Breaking गोरखपुर

फिल्म सरबजीत के तर्ज पर इमरान चाचा के नाम से बनेगी फिल्म हॉकी कोच इमरान चाचा ने देश को दिए कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर.बी. प्रोडक्शन बना रहा हॉकी पर बायोपिक फिल्म “इमरान चाचा” हॉकी कोच इमरान चाचा के नाम से बनेगी बायोपिक फिल्म

गोरखपुर। देश का राष्ट्रीय खेल हॉकी जो क्रिकेट की चकाचौंध दुनिया में गुम हो गया है। एक जमाने में हॉकी का बोलबाला था और हॉकी को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी से जुड़े प्रशिक्षकों ने उसे जीवित रखा और ऐसे धुरंधर खिलाड़ियों को पैदा किया जो आज हॉकी की दुनिया में देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नाम गोरखपुर से जुड़ा है जहां हॉकी को जीवित रखने के लिए इमरान चाचा के नाम से मशहूर हॉकी गुरु मोहम्मद इमरान ने गोरखपुर की मिट्टी से 50 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं।
सरबजीत जो भारत की तरफ से अक्सर ऑस्कर के लिए नामित हुई थी उससे अपनी कलम से 70 एमएम के पर्दे पर लाने वाले लेखक व निर्देशक राजेश बेरी अब उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के अंतरराष्ट्रीय कोच “इमरान” की कहानी को दुनिया के सामने ला रहे हैं। आर.बी. प्रोडक्शन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने का बीड़ा उठाया है, जो खुद राजेश बेरी का प्रोडक्शन हाउस है। राजेश बेरी लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड धारक हैं, उन्होंने हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा एपिसोड लिखने का रिकॉर्ड बनाया है, स्टार प्लस पर भाभी, कहता है दिल, शुभ विवाह, सोनी पर कभी तो नजर मिलाओ, ऐसे 32 से ज्यादा सीरियल लगभग हर बड़े चैनल के लिए लिख चुके हैं। आकाश पांडे फर्टीलाइजर के पले बढ़े और इमरान के शागिर्द रह चुके हैं, उन्होंने अपने इमरान चाचा की जानकारी राजेश बेरी को दी। राजेश बेरी के साथ 25 साल से जुड़कर आकर आकाश पांडे ने फिल्म जगत में बहुत काम किया। जिसे प्रमुख है, हिंदी फिल्म “दो दिलों के खेल में” जिसे गोरखपुर के लिए डॉक्टर विजाहत करीम ने ही प्रोड्यूस की थी। जिस तरह से सरबजीत की कहानी पूरी ईमानदारी से राजेश बेरी ने दुनिया के सामने रखी, वैसी ही उम्मीद लेकर आकाश पांडेय ने राजेश बेरी को इमरान चाचा के बारे में जानकारी दी। राजेश बेरी का भी आज मानना है कि इमरान जैसे हीरो को जो देश के हर कोने में कहीं न कहीं हैं लेकिन उन्हें अपनी पहचान नहीं मिल पा रही है। ऐसे छोटे शहरों के बड़े हीरोज को दुनिया के सामने लाना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जग जाहिर करना फिल्म जगत की जिम्मेदारी है। इमरान की कहानी पर फिल्म बनाने का मकसद हम गोरखपुर की छुपी प्रतिभा जिसने हिंदुस्तान के 8 अंतर्राष्ट्रीय और 50 से ज्यादा राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं। इसे दुनिया को बताने और जताने की जरूरत है। लोग जिन्होंने निस्वार्थ देश सेवा की है। यह हमारे रियल लाइफ स्टार हैं। इनकी मेहनत और जज्बात पूरी दुनिया को बड़े पर्दे पर द्वारा दिखाना बहुत जरूरी है। इस दौरान प्रेस वार्ता में लेखक व निर्देशक राजेश बेरी, हॉकी कोच मोहम्मद इमरान चाचा, अनूप पांडेय, निर्देशक आकाश पांडेय, मन्नत राजपूत उपस्थित रहे।