Breaking एटा

अधिवक्ता पर हुई बर्बरता का वीडियो वायरल पर एटा पुलिस ने रखा अपना पक्ष आरोपित शासकीय अधिवक्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लिया था एक्शन अगर हालात काबू में न किये जाते तो घट जाती बड़ी घटना पुलिस कार्रवाई को लेकर अधिवक्ताओं में है आक्रोश 21 दिसंबर को मकान के स्वामित्व को लेकर हुई थी फायरिंग और पथराव की घटना फायरिंग में एक राहगीर हुआ था घायल पुलिस प्रशासन और अधिवक्ताओं के बीच चल रही है तनातनी

एक सप्ताह पूर्व मकान के स्वामित्व को लेकर हुई फायरिंग और पथराव के बाद हुई शासकीय अधिवक्ता की गिरफ्तारी पर अधिवक्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच पाला खिंच गया है। पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित अधिवक्ता इस घटना में शामिल पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। जब कि पुलिस कार्रवाई को लेकर शोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो को लेकर पुलिस ने मीडिया में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उस दिन पुलिस अपनी जान पर खेल कर एक्शन न करती तो स्थिति बेकाबू हो जाती और कई लोगों की जानें जा सकती थी।पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हल्का बल प्रयोग किया। जिससे आरोपी अधिवक्ता की गिरफ्तारी हो सकी और उसके बाद ही स्थिति पर काबू पाया जा सका था।आपको बता दें कि वादी अविनाश शर्मा ने शासकीय अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा पर उसके परिवार के सदस्य को बंधक बनाने के बाद मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस अधिवक्ताओं से अपनी स्थित साफ करने का प्रयास कर रही है। वहीं आक्रोशित अधिवक्ता पुलिस पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कटरा मोहल्ला में रहने वाले दो वकील परिवारों राजेंद्र शर्मा तथा अविनाश शर्मा के मध्य मकान की संपत्ति के स्वामित्व को लेकर न्यायालय में मुकद्दमा चल रहा है तथा मौके पर भी आपसी विवाद है, राजेंद्र शर्मा पर आरोप है कि 20 दिसम्बर की रात वकील राजेंद्र शर्मा ने अविनाश शर्मा की किराएदार रेखा शर्मा के परिवारिक व्यक्ति के कनपटी पर पिस्तौल रखकर उसके घर का सारा सामान रख लिया। उसके साथ मारपीट कर जबरदस्ती घर से बाहर निकाल दिया तथा उसके दरवाजे पर अंदर से ईंट की दिवार खड़ी करके पूरे मकान को चारों तरफ से बंद कर लिया गया और उसकी जगह पर कब्जा कर लिया। इस सूचना पर रेखा शर्मा ने थाना कोतवाली नगर पर मकान पर कब्जा करने, लूटपाट करने तथा जान से मारने संबंधी तहरीर दी। इसके बाद वकील राजेंद्र शर्मा के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।
बताया जा रहा है कि रेखा शर्मा जब अपने मकान पर पहुंची तो शासकीय वकील राजेंद्र शर्मा घर को चारों तरफ से बंद कर के अंदर से रेखा शर्मा तथा उनके लोगों पर पथराव कर रहा था। इस सूचना पर इंस्पेक्टर कोतवाली नगर मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को भी सूचना देकर पुलिस फोर्स को मौके पर बुलवाया। मौके पर एसडीएम सदर तथा क्षेत्राधिकारी नगर भी पहुंच गए । बताया जा रहा है कि पुलिस फोर्स ने राजेंद्र शर्मा को बाहर से आवाज देकर पथराव करने को मना किया। लेकिन आरोप है कि राजेंद्र शर्मा नहीं माना। आरोप है कि राजेंद्र शर्मा ने दुस्साहस तरीके से पुलिस पार्टी पर छत पर चढ़कर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।फायरिंग की गोली एक राहगीर अरबाज को लग गयी। आनन-फानन में गोली से गंभीर घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।